लोहरदगा : आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के लाभुकों को प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर युक्त पत्र का वितरण किया गया. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुदर्शन भगत ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्री सुदर्शन भगत ने कहा कि जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का शुभारंभ हुआ है. जिसमें शहरी क्षेत्रों के लाभुकों को आयुष्मान भारत के तहत जनआरोग्य के गोल्ड कार्ड वितरण कार्यक्रम किया जाता रहा है.इस योजना में शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गरीब परिवारों को लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हितों के लिए काम किया है और जितनी भी योजना चलायी है उससे जनता को लाभ मिल रहा है.
उपायुक्त श्री विनोद कुमार ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत जनआरोग्य योजना देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी योजना है. इस योजना से गरीबों को स्वस्थ्य रखने का काम किया जाएगा. अब कोई गरीब उपचार के लिए रुपये के आभाव में या अच्छे अस्पताल में उपचार के आभाव में दम नहीं तोडे़गा.
उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी और भारत की जनता में बीमारी के ग्राफ को कम करने का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई बहुत सी योजनाओं का लाभ जैसे उज्जवला, सौभाग्य, विधावा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना वास्तव में जनता के हितों के लिए है.
लाभार्थी अगर स्वयं बीमार हो या फिर उसके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो तो वह सरकारी खर्च पर अपना बेहतर अस्पतालों में उपचार करा सकेंगे. लोहरदगा जिला में पांच सरकारी अस्पतालों को इस योजना के लिए चिन्हित किया गया है और अधिकांश गैर सरकारी अस्पतालों को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है.
इस योजना के तहत लाभार्थी और उसका परिवार पांच लाख रुपये का वार्षिक उपचार करा सकता हैं. लोगों को आर्थिक तंगी में बिना उपचार कराये दम न तोड़ना पड़े इसके लिए समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस कार्यक्रम में शहरी क्षेत्रों के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड वितरित किये गये.
उपायुक्त श्री विनोद कुमार ने कहा कि योजना की शुरुआत हो चुकी है अब गांव-गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र, प्रखंड व पंचायत स्तर पर सेमिनार लगाकर लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण किया जाएगा. लाभार्थी योजना के तहत चिन्हित अस्पतालों में अपना निःशुल्क उपचार करायें.रोगी के उपचार में जितना रुपया खर्च होगा उसका भुगतान सरकार करेगी. जनआरोग्य योजना के लाभार्थियों के गांव-गांव जाकर कार्ड बनवाये जाएंगे. इसके प्रचार-प्रसार जिला स्तर से लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है.
कार्यक्रम में झारखण्ड माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंद प्रजापति, जिला परिषद् अध्यक्ष श्रीमति सुनैना कुमारी, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, भाजपा नेता श्री ओम प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल, श्री सीताराम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि नगर अध्यक्ष अशोक घोष, राजकिशोर महतो, अमरेश भारती, स्वास्थ्यकर्मी, बीटीटी, सहिया, लाभुकों के प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.