24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर सेन्हा प्रखंड अंतर्गत चितरी के स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा, यह दिवस न सिर्फ लोहरदगा में बल्कि पूरे राज्य में एक साथ सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभियान के तौर पर मनाया जा रहा […]

लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर सेन्हा प्रखंड अंतर्गत चितरी के स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा, यह दिवस न सिर्फ लोहरदगा में बल्कि पूरे राज्य में एक साथ सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अभियान के तौर पर मनाया जा रहा है.

इसके तहत स्कूलों में मध्याह्न भोजन से पहले सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने साबून से हाथ धोकर स्वच्छ्ता का संदेश दिया. डीसी ने कहा कि ऐसा करने से लोग अपने व्‍यवहारों में परिवर्तन लाएंगे. उन्‍होंने कहा, हर दिन व्यक्ति को शौच या भोजन के बाद हाथ की सफाई करना अति आवश्यक है.

डीसी ने कहा, स्वच्छता संबंधी आदतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य इस अभियान के तहत चलाया जा रहा है ताकि लोग जानकारी पाकर लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के रोगों के वाहक जीवाणु-विषाणु अन्य बीमारियों को भी जन्म देते हैं.मानव मल कई तरह की बीमारियों का प्रमुख स्त्रोत है, जो खुले में शौच के कारण होता है. साबून से हाथ धोने मात्र से जीवाणु-विषाणु संबंधी बीमारियों में 40 प्रतिशत से अधिक तथा सांस संबंधी संक्रमण में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी हो सकती है.

कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रेणुका तिग्गा, मुखिया श्रीमति पारसमनी देवी, प्रखंड के विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, श्री अजय कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी, पंचातय समिती के सदस्य श्रीमती राधिका देवी, इसकाध अंसारी, शिक्षकगण, स्कूल के छात्र-छात्राऐं एवं भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें