VIDEO : झारखंड में नक्सलियों का तांडव, लोहरदगा में 11 ट्रकों को किया आग के हवाले
गोपी@लोहरदगा उग्रवादियों ने किस्को थाना क्षेत्र के कटुआपानी के पास 11 बॉक्साईट ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमाम ट्रक बिमरला माईंस में चला करती थी. उग्रवादियों ने रास्ते में ही रोककर इन ट्रकों से डीजल निकालकर आग लगा दिया. इस घटना को भाकपा माओवादी के […]
VIDEO झारखंड : नक्सलियों का तांडव, लोहरदगा में नक्सलियों ने 11 ट्रकों को किया आग के हवाले pic.twitter.com/rBybAbMwaw
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 16, 2018
गोपी@लोहरदगा
उग्रवादियों ने किस्को थाना क्षेत्र के कटुआपानी के पास 11 बॉक्साईट ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमाम ट्रक बिमरला माईंस में चला करती थी. उग्रवादियों ने रास्ते में ही रोककर इन ट्रकों से डीजल निकालकर आग लगा दिया. इस घटना को भाकपा माओवादी के रवींद गंझू ने अंजाम दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना उग्रवादी संगठनों की आपसी वर्चस्व का परिणाम है. बताया जाता है कि बिमरला माईंस में जेजेएमपी के मंजीत का पैसा लगा हुआ है. इसी माईंस से माओवादी उग्रवादी रवींद्र गंझू लेवी की मांग कर रहा था. लेवी की राशि नहीं मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया गया.
सूत्र बताते हैं कि इस माइंस में 50 करोड़ का टर्नओवर होता है. उस हिसाब से माओवादी 15 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे. पैसा नहीं मिलने पर 11 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि घटना को माओवादी उग्रवादी रवींद्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है.
उन्होंने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है और शीघ्र ही घटना में शामिल उग्रवादी सलाखों के पीछे होंगे. मिली जानकारी के अनुसार तमाम ट्रकों पर बॉक्साईड लदा था. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.