15 किलोमीटर साइकिल रेस का आयोजन
सेन्हा,लोहरदगा : जनप्रतिनिधि तथा नवयुवक संघ ग्राम पंचायत उगरा के तत्वावधान में 15 किलोमीटर साइकिल रेस तथा 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा के मैदान से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुखदेव भगत ने हरी झंडी दिखा कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से […]
सेन्हा,लोहरदगा : जनप्रतिनिधि तथा नवयुवक संघ ग्राम पंचायत उगरा के तत्वावधान में 15 किलोमीटर साइकिल रेस तथा 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा के मैदान से प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुखदेव भगत ने हरी झंडी दिखा कर किया.
मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे क्षेत्र की छिपी प्रतिभा सामने आती है. लोहरदगा में प्रत्येक वर्ष होने वाले राज्यस्तरीय एथलीट मीट में इन खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. खेल के माध्यम से भी हम आगे बढ़ सकते हैं. बस हमें एक लक्ष्य को लेकर चलना होगा और उसके लिए अनुशासन में रह कर मेहनत करना होगा, तो निश्चित रूप से सफलता हमें मिलेगी.
जिले में खेल को आगे बढ़ाने के लिए वे काफी प्रयासरत हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहायता करने की बात कही. मौके पर सेना प्रमुख कलावती उरांव,मुखिया एतवा उरांव, अरविंद उरांव, विमल कांत, चोन्हस उरांव, सगीर अंसारी, सत्तार अंसारी, क्यूम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.