लोहरदगा : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आईटीडीए निदेशक रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में लंबित प्रोन्नति के मामलों, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने और प्रीमियर सेवा लागू करने सहित कई विषयों पर चर्चा हुई है.
सभी सदस्यों ने बारी-बारी से अपनी राय रखी. बैठक में कहा गया कि उपरोक्त मांगों को लेकर जल्द ही ठोस निर्णय लिया जायेगा. संघ से जुड़े सभी सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा भी की गयी. साथ ही आगे की रणनीति भी तय हुई है. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं.
मौके पर संघ की एसडीओ ज्योति कुमारी झा, सीओ सदर परमेश कुशवाहा, किस्को सीओ विशाल दीप खलको, कुड़ू सीओ रवीश राज सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज, सेन्हा सीओ, भंडरा बीडीओ तेजकुमार हांसदा, किस्को सीओ संदीप कुमार, सेन्हा बीडीओ सहित जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद थे.