लोहरदगा : मानव तस्करी पर रोक के लिए वार्ता का आयोजन लोहरदगा समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक की अध्यक्षता मानव बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखंड की अध्यक्ष आरती कुजूर ने किया. बैठक में आरती कुजूर ने कहा कि झारखंड राज्य के गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं रांची से बहुत लोग दिल्ली जैसे बड़े शहरों में काम के लिए पलायन करते हैं. उनको रोकने के लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से विचार विमर्श किया.
उन्होंने कहा कि बेरोजगार व गरीब परिवार के बच्चों के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ हर प्रखंड व पंचायतवार सूची तैयार कर मुहैया किया जाए तो पलयान में कमी होगी. अपने ही शहर एवं गांव घरों में रह कर वे रोजगार के लिए कार्य करेंगे. महिला उत्पीड़न और बच्चों के परिवार को मानव तस्कर डरा धमकाकर दूसरे राज्य जाने को विवश करते हैं उस पर रोक लगाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन एवं आम जनता का साथ आवश्यक है. अपराध इतनी बढ़ती जा रही है कि बच्चों को जन्म के बाद रोड व झाड़ी में फेक दिया जाता है. मानव तस्कर को रोकने के लिए जारूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बच्चों के साथ गंदा व घिनौने हरकत करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी एनजीओ के संचलकों से भी उन्होंने चर्चा की. समाज में रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष सुनैना कुमारी, उप विकास आयुक्त आर रोनिटा, समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, डीएसपी अजय कुमार, बाल कल्याण पदाधिकारी राजकुमार वर्मा, झारखंड कोडिनेटर शक्ति वाहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.