निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

लोहरदगा : नगर पर्षद द्वारा कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका. जानकारी के अनुसार बदला टंगरा टोली लोहरदगा फतेहपुर सड़क के बगल में नगर पर्षद की तरफ से पांच लाख रुपये की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली निर्माण हेतु उक्त कार्य के संवेदक इरफान द्वारा सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 6:59 AM

लोहरदगा : नगर पर्षद द्वारा कराया जा रहा नाली निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका. जानकारी के अनुसार बदला टंगरा टोली लोहरदगा फतेहपुर सड़क के बगल में नगर पर्षद की तरफ से पांच लाख रुपये की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली निर्माण हेतु उक्त कार्य के संवेदक इरफान द्वारा सड़क किनारे जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई भी करा दी गयी है.

खुदाई होने के बाद ग्रामीण सड़क की चौड़ाई कम होने की बात कह कर खुदाई किये गये गडे्ढे को भर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लगभग 40 पहाड़ी गांवों का मुख्य रास्ता है. इसी रास्ते हेसाग, बदला, अलौदी, मुर्की तोड़ार, अरेया, तुइमू पंचायत के लोग अपने गांवों तक आना-जाना करते हैं. सड़क की चौड़ाई मात्र 20 फीट है. इस पथ में एक गाड़ी के अलावा यदि दूसरी गाड़ी आ जाये, तो साइड लेने का भी जगह नहीं बचती. इसके बाद सड़क से सटी नाली निर्माण कराना उचित नहीं है.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बदला गांव में सड़क किनारे बने घर नगर पर्षद से बिना नक्सा पास कराये बनाये गये हैं. इसे लेकर हाई कोर्ट में जन हित याचिका भी दायर की गयी है. हाइकोर्ट द्वारा अति क्रमण हटाने का निर्देश भी दिया गया है, लेकिन निर्देश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है.

Next Article

Exit mobile version