लोहरदगा में दृष्टि-दोष जागरुकता के लिए निकाली गयी मेगा रैली
लोहरदगा : दृष्टि दोष जागरूकता के लिए मेगा रैली का शुभारंभ लोहरदगा सदर अस्पताल के प्रांगण से हुआ. हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के डॉ एस पी शर्मा व अन्य नेत्र रोग विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से रवाना किया. इस मेगा रैली की शुरूआत नागरपालिका क्षेत्र […]
लोहरदगा : दृष्टि दोष जागरूकता के लिए मेगा रैली का शुभारंभ लोहरदगा सदर अस्पताल के प्रांगण से हुआ. हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के डॉ एस पी शर्मा व अन्य नेत्र रोग विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से रवाना किया. इस मेगा रैली की शुरूआत नागरपालिका क्षेत्र से होते हुए अन्य शहरी क्षेत्रों में निकाली गयी.
रैली राजकीयकृत मध्य विद्यालय लोहरदगा के स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता नारे लगाते हुए निकाली गयी. इस रैली का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को दृष्टि रोग की सही जानकारी व मार्गदर्शन दिया जा सके. बच्चों को विटामिन ए युक्त संतुलित आहार तथा विटामिन ए सिरप देना अति आवश्यक है.
चिकिस्तसकों ने बताया कि धारदार एवं नुकीली वस्तुओं से नेत्र का बचाव करें. तीर धनुष व गिल्ली-डंडा जैसे खेल और दीपावली उत्सव के असवर पर पटाखों के प्रयोग में सावधानियां बरती जाए. लोगों को प्रोत्साहित करें कि अगर आंखों में जरा सी भी तकलीफ हो तुरंत चिकित्सालय जाएं न कि घरेलु उपचार करें.
दृष्टि-दोष होने पर तुरंत जांच कराकर चश्मा का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों के आंखों में कोई भी बीमारी का लक्षण- ग्लकोमा, मोतियाबिन्द, डायबेटिक रेटिनोपैथी जैसी बिमारी हो तो तुरंत इलाज के लिए अस्पताल जाएं.
रैली में नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ एस पी शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक विनय कुमार, राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा, रितु कुमारी, हरियाली खाखा, निलेश कुमार, राजेश्वर महतो, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.