लोहरदगा : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जायेगी. डीसी बिनोद कुमार और एसपी प्रियदर्शी आलोक की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुई.
डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फॉर यूनिटी के अलावा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 31अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भव्य रूप से मनायी जायेगी. कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जायेंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह के मौके पर पावरगंज चौक से समाहरणालय मैदान तक रन फॉर यूनिटी, पेशरार और सेरेंगदाग में प्रभातफेरी, समाहरणालय के सभा कक्ष में राष्ट्रीय एकता शपथ, पावरगंज चौक से सदर थाना तक मार्च पास्ट और संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. डीसी ने कहा है कि रन फॉर यूनिटी से शुरू होने वाले कार्यक्रम के साथ अन्य सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी के साथ जिलेवासियों को शामिल होने की अपील की गयी है. यह कार्यक्रम सुबह सात से रात्रि आठ बजे तक होगा.
डीसी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से जिला प्रशासन की ओर से मनायी जायेगी. इसमें सुबह मार्च पास्ट पुलिस व सीआरपीएफ के द्वारा निकाला जायेगा. इसके बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे.
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ कमाडेंट, उप विकास आयुक्त आर रॉनीटा, अपर समाहर्ता रणजीत कुमार सिन्हा, सीएस डॉ विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार आदि के अलावे अन्य पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ मौजूद थे.