इस रूट पर शीघ्र चलेगी कई नयी ट्रेनें
लोहरदगा : दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे की व्यवस्था,साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दौरा रांची से टोरी तक है. वे निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी लेने आये […]
लोहरदगा : दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे की व्यवस्था,साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. मौके पर मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका दौरा रांची से टोरी तक है. वे निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी लेने आये हैं.
बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि इस रूट पर नयी ट्रेनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलते ही इस रूट पर कई अन्य नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. यहां जो भी कमियां है उसे दूर किया जायेगा. यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. मौके पर सीनियर डीसीएम अविनाश कुमार, डीओएम निरज कुमार, डीएसइ वीके पटेल सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी के अलावे रेलवे सुरक्षा बल लोहरदगा के इंचार्ज दशरथ सिंह राठौर, अरुण कुमार, मुरारी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.