लोहरदगा : नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक
लोहरदगा : पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लोहरदगा में हुई. सदर थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला के अलावे लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिले के एसपी, सीआरपीएफ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कई […]
लोहरदगा : पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लोहरदगा में हुई. सदर थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला के अलावे लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिले के एसपी, सीआरपीएफ के पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक में पुलिस पदाधिकारियों और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की है. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभियान को लेकर कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया. फिर भी पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि नक्सली सीधे रास्ते पर आएं. बंदूक कोई रास्ता नहीं है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें. नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ें.
डीआईजी ने कहा कि लोहरदगा के अलावे गुमला और लातेहार क्षेत्र में पुलिस लगातार अभियान चला रही है. कई नक्सली मारे गये हैं. कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है. हम इसी बात को लेकर बैठक कर रहे थे कि कहीं पर अभियान के दौरान कोई परेशानी ना हो.