धनतेरस पर छह करोड़ का कारोबार

लोहरदगा : जिले में धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की, बाजार में उमड़ी भीड़ को देख महंगाई की मार नजर नहीं आयी. सोना चांदी, हीरा मोती, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, साइकिल से लेकर झाडू तक की खरीदारी लोगों ने की. बाजार ग्राहकों से अटे पड़े थे, लोहरदगा शहर के बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2018 1:18 AM
लोहरदगा : जिले में धनतेरस के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की, बाजार में उमड़ी भीड़ को देख महंगाई की मार नजर नहीं आयी. सोना चांदी, हीरा मोती, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, साइकिल से लेकर झाडू तक की खरीदारी लोगों ने की. बाजार ग्राहकों से अटे पड़े थे, लोहरदगा शहर के बाजार में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था.
मुख्य पथ में बड़े वाहनों का प्रवेश भीड़ को देखते हुए बंद कर दिया गया था. दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के लिए कई तरह की छूट एवं ऑफर दिये गये थे. महंगाई के बावजूद सबसे ज्यादा भीड सोने चांदी की दुकानों में देखी गयी. जिले में लगभग छह करोड़ रुपये की खरीदारी लोगों ने की.
एक दर्जन से ज्यादा लोग चार पहिया वाहन खरीदे वही पांच सौ से ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई. टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, एसी, अलमारी, फर्नीचर, बर्तन सहित घरेलू उपयोग के सामान की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version