दीपावली को लेकर शहर में उत्साह व उमंग का माहौल, प्रकाश पर्व पर रोशनी से नहाया शहर

लोहरदगा : लोहरदगा : दीपों का पर्व दीपावली लोहरदगा जिला में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. दीपावली को लेकर लोगों ने काफी पहले से तैयारियां कर रखी थी. दीपावली को लेकर घरों को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है. पूरे शहर में दीपावली से संबंधित चीजों की दुकानें सजी है. कहीं लक्ष्मी-गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2018 1:19 AM
लोहरदगा : लोहरदगा : दीपों का पर्व दीपावली लोहरदगा जिला में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. दीपावली को लेकर लोगों ने काफी पहले से तैयारियां कर रखी थी. दीपावली को लेकर घरों को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है. पूरे शहर में दीपावली से संबंधित चीजों की दुकानें सजी है. कहीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बीक रही है तो कहीं फुल-मालाओं के स्टॉल लगे हैं.
मिट्टी के दीयों की बिक्री अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा हुई है. लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना बेहतर समझा है. अन्य वर्षों की अपेक्षा चाइनीज लाइट की बिक्री कम हुई है. जिले में दीपावली को लेकर मिठाईयों की दुकानें सजी है. कई तरह की मिठाईयां बाजार में उपलब्ध है. बंगाल स्वीट के अनूप दास ने बताया कि इस बार बंगाल स्वीट्स में सुगर फ्री संदेश विशेष रूप से तैयार किया गया है.
सुगर फ्री संदेश छह सौ रुपये प्रति किलो, ड्राइ फ्रूट बरफी 12 सौ रुपये प्रति किलो, काजू बरफी नौ सौ रुपये प्रति किलो, कलाकंद 450 रुपये प्रति किलो, सुगर फ्री कलाकंद 600 रुपये प्रतिकिलो, राज भोग 300 रुपये प्रतिकिलो, टोस्ट 280 रुपये प्रतिकिलो, पेड़ा 450 रुपये प्रतिकिलो, बरफी 450 रुपये प्रतिकिलो, गोंद लड्डू 600 रुपये प्रतिकिलो, बेसन लड्डू 400 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध है. इसके अलावे अन्य कई प्रकार की मिठाईयां भी हैं. दीपावली पर शुद्ध घी का लड्डू भी उपलब्ध है. इसके अलावा गिफ्ट पैक की बिक्री भी बाजार में बड़े पैमाने पर हो रही है.

Next Article

Exit mobile version