भक्ति भाव के साथ संपन्न हुई काली पूजा
लोहरदगा. लोहरदगा जिला में काली पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ से मनायी गयी. जगह जगह पंडाल बनाकर मां काली की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. काली पूजा के अवसर पर निंगनी गांव में बकरे की बली भी दी गयी. वहीं शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, हटिया मुहल्ला, दुर्गा बाड़ी, पतरा टोली, सिद्धीदात्री […]
लोहरदगा. लोहरदगा जिला में काली पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ से मनायी गयी. जगह जगह पंडाल बनाकर मां काली की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. काली पूजा के अवसर पर निंगनी गांव में बकरे की बली भी दी गयी. वहीं शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, हटिया मुहल्ला, दुर्गा बाड़ी, पतरा टोली, सिद्धीदात्री मंदिर सहित स्थानो पर पूरे भक्ति भाव के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गयी.
पूजा पंडालों में मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देर रात से अहले सुबह तक लगी रही. इस मौके पर जगह जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया. काफी संख्या में भक्त पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किये. ग्रामीण इलाको में भी काली पूजा की धूम रही. आकर्षक पूजा पंडाल एवं भक्ति गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. श्रद्धालुओ में काफी उत्साह देखा गया.