35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

भंडरा में जनता दरबार का आयोजन किया गया, समस्या बतायें, तुरंत समाधान का प्रयास होगा : एसडीओ

Advertisement

भंडरा,लोहरदगा : सरकार हर जनकल्याणकारी योजना को आम लोगों तक सहजता से पहुंचाने के उद्देश्य से आपके प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर रही है. जनता दरबार में सभी विभाग के पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित है. आप अपना समस्या जनता दरबार में रखिये . आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जायेगा. आप व्यक्तिगत समस्या, सामूहिक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
भंडरा,लोहरदगा : सरकार हर जनकल्याणकारी योजना को आम लोगों तक सहजता से पहुंचाने के उद्देश्य से आपके प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर रही है. जनता दरबार में सभी विभाग के पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित है. आप अपना समस्या जनता दरबार में रखिये . आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जायेगा. आप व्यक्तिगत समस्या, सामूहिक समस्या किसी भी तरह की समस्या का समाधान करा सकते है.
उक्त बातें एसडीओ ज्योति झा ने कही. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, केसीसी, पारिवारिक लाभ, भूमि सत्यापन, मृत्यु प्रमाणपत्र, प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, विभिन्न योजना सहित अन्य कई मामलों पर ग्रामीणों ने आवेदन देकर समाधान की मांग की.
मौके पर बीडीओ तेजकुमार हस्सा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ लेने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया. जनता दरबार में 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर साहू, सदस्य धनंजय तिवारी, बीएचओ डॉ मृत्युंजय कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकुल, बीसीओ संजय भगत, बीईओ सुरेंद्र सिंह, सीआई भीखम कुमार, जेई पंकज पिंगवा, सभी प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी उपस्थित थे.
दिव्यांग युवती को मिली ट्राइसाइकिल
जनता दरबार में जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनाने आई दिव्यांग युवती जब एसडीओ ज्योति झा के पास जमीन में दोनो हाथ से चल करव्यी, तो एसडीओ ने उसके आवेदन पर तत्काल काम करने का निर्देश कर्मचारियो को देते हुए. उसके चलने की समस्या पर बात की. युवती से पूछने पर की वह ट्राइसाइकिल चला सकती है, युवती ने हां कहा, लेकिन ट्राइसाइकिल नहीं होने की बात कही. एसडीओ ने बालविकास परियोजना कर्मियो को तुरंत युवती को ट्राइसाइकिल देने का निर्देश दिया. जनता दरबार में ही युवती को ट्राइसाइकिल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels