भंडरा में जनता दरबार का आयोजन किया गया, समस्या बतायें, तुरंत समाधान का प्रयास होगा : एसडीओ

भंडरा,लोहरदगा : सरकार हर जनकल्याणकारी योजना को आम लोगों तक सहजता से पहुंचाने के उद्देश्य से आपके प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर रही है. जनता दरबार में सभी विभाग के पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित है. आप अपना समस्या जनता दरबार में रखिये . आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जायेगा. आप व्यक्तिगत समस्या, सामूहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:13 AM
भंडरा,लोहरदगा : सरकार हर जनकल्याणकारी योजना को आम लोगों तक सहजता से पहुंचाने के उद्देश्य से आपके प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर रही है. जनता दरबार में सभी विभाग के पदाधिकारी,कर्मचारी उपस्थित है. आप अपना समस्या जनता दरबार में रखिये . आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जायेगा. आप व्यक्तिगत समस्या, सामूहिक समस्या किसी भी तरह की समस्या का समाधान करा सकते है.
उक्त बातें एसडीओ ज्योति झा ने कही. जनता दरबार में वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, केसीसी, पारिवारिक लाभ, भूमि सत्यापन, मृत्यु प्रमाणपत्र, प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, विभिन्न योजना सहित अन्य कई मामलों पर ग्रामीणों ने आवेदन देकर समाधान की मांग की.
मौके पर बीडीओ तेजकुमार हस्सा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के लाभ लेने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया. जनता दरबार में 20 सूत्री अध्यक्ष राजकिशोर साहू, सदस्य धनंजय तिवारी, बीएचओ डॉ मृत्युंजय कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकुल, बीसीओ संजय भगत, बीईओ सुरेंद्र सिंह, सीआई भीखम कुमार, जेई पंकज पिंगवा, सभी प्रखंड कर्मी, अंचल कर्मी उपस्थित थे.
दिव्यांग युवती को मिली ट्राइसाइकिल
जनता दरबार में जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनाने आई दिव्यांग युवती जब एसडीओ ज्योति झा के पास जमीन में दोनो हाथ से चल करव्यी, तो एसडीओ ने उसके आवेदन पर तत्काल काम करने का निर्देश कर्मचारियो को देते हुए. उसके चलने की समस्या पर बात की. युवती से पूछने पर की वह ट्राइसाइकिल चला सकती है, युवती ने हां कहा, लेकिन ट्राइसाइकिल नहीं होने की बात कही. एसडीओ ने बालविकास परियोजना कर्मियो को तुरंत युवती को ट्राइसाइकिल देने का निर्देश दिया. जनता दरबार में ही युवती को ट्राइसाइकिल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version