अमीर लोग जबतक सरेंडर नहीं करेंगे तब तक गरीबों का नहीं बनेगा राशन कार्ड : लोहरदगा DC

– मूंगो में जनता दरबार का आयोजन लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड के ग्राम मूंगो के हेसाग पंचायत में जनता दरबार पेंशन शिविर-सह-विकास मेला आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने किया. मौके पर ग्रामीणों की ओर से राशन कार्ड नहीं बनाने की शिकायत की गयी. इस पर डीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 8:32 PM

– मूंगो में जनता दरबार का आयोजन

लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड के ग्राम मूंगो के हेसाग पंचायत में जनता दरबार पेंशन शिविर-सह-विकास मेला आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने किया. मौके पर ग्रामीणों की ओर से राशन कार्ड नहीं बनाने की शिकायत की गयी. इस पर डीसी ने कहा कि जबतक सक्षम लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे, तबतक नया राशन कार्ड नहीं बनेगा.

पेंशन शिविर विकास मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने पंचायत के छूटे हुए लाभुकों को विशेषकर पेंशन, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग प्रमाणपत्र, नया पेंशन स्वीकृत, गैस कनेक्‍शन सहित अन्य सरकारी योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा किसी लाभुक का बैंक खाता दो-तीन रहता है. लाभुक के किसी एक लिंक खाते में राशि भेजी जाती है और लाभुक दूसरे खाते में चेक करता है. इसलिए कोई एक ही खाता रखें.

उन्‍होंने कहा कि जिनके पास मोटरसाईकिल, पांच एकड़ से ज्यादा जमीन, सरकारी नौकरी, दो पहिया वाला गाड़ी हो, दो मंजिला या तीन कमरे का पक्का मकान हो, ऐसे व्यक्तियों को राशन कार्ड सरेंडर करना चाहिए. ताकि योग्य लाभुकों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य जीवन बीमा में निःशुल्क पांच लाख का स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है.

गरीब परिवार के सदस्यों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो पाता था, लेकिन अब सही समय में इलाज निःशुल्क होगा. उपायुक्त ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर 47 लोगों के बीच उज्जवला गैसे कनेक्‍शन का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना का गृहप्रवेश कराया गया. मेला में परिसंपति का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version