लोहरदगा : लोहरदगा में जिला खाद्य आपूर्ति एवं प्रखंड स्तरीय खाद्य आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जरूरतमंद एवं योग्य लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने तथा अयोग्य लोगों के राशन कार्ड को सरेंडर कराने के संदर्भ में विमर्श हुआ.
सक्षम लोगों के द्वारा कार्ड प्रयुक्त कर लाभ ले रहे राशन कार्डधारियों को यह निर्देश जारी किया गया कि वे स्वेच्छा पूर्वक राशन कार्ड सरेंडर कर दें, ताकि अक्षम एवं योग्य लोगों को कार्ड उपलब्ध कराया जा सके.
जिनके पास मोटर साईकल, तीन कमरा का पक्का मकान, सरकारी नौकरी, पांच एकड़ से अधिक जमीन हो वैसे संपन्न लोग यदि राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं तो तत्काल उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए. अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को जानकारी देते हुये कहा कि अपात्र सक्षम कार्डधारियों की पहचान जांच दल द्वारा की जायेगी. जांच दल का गठन किया गया है.
जांच दल घर-घर जाकर कार्डधारियों के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगे. सक्षम पाये जाने वाले कार्डधारियों का कार्ड रद्द किया जायेगा एवं जांचोपरांत अब तक उठाये गये राशन का मूल्य दस प्रतिशत कर वसूल कर कार्रवाई की जायेगी. उपरोक्त के आलोक में सक्षम कार्डधारी अपना कार्ड सरेंडर कर दें. जांच दल द्वारा अगले सप्ताह से जांच प्रारंभ किया जायेगा.
बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी श्री शिबनाथ सिंह, भंडरा खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शंभुनाथ विद्यार्थी, लोहरदगा जिला के नगर राशन डीलर, जांच दल के कर्मी एवं शहरी क्षेत्र के सेविकागण उपस्थित थे.