लोहरदगा समाहरणालय में मनाया गया संविधान दिवस
लोहरदगा : समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा की गयी. कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान का प्रस्तावना सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एक साथ पढ़ा गया. जो संविधान में लिखा गया है. उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी उपस्थित […]
लोहरदगा : समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा की गयी. कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान का प्रस्तावना सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एक साथ पढ़ा गया. जो संविधान में लिखा गया है.
उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है.
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला समाजकल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.