लोहरदगा: वृद्धा पेंशन के लिए भी भटकना पड़ रहा हो, तो समझो विकास नहीं हुआ : सुदेश महतो
लोहरदगा-रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो स्वराज स्वाभिमान यात्रा को लेकर जिले के भंडरा प्रखंड के भौरो गांव पहुंचे. सुदेश महतो का स्वागत स्मारक स्थल में आजसू के वरीय पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने किया. सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ भौरो गांव से पांडेय गणपत राय […]
लोहरदगा-रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो स्वराज स्वाभिमान यात्रा को लेकर जिले के भंडरा प्रखंड के भौरो गांव पहुंचे. सुदेश महतो का स्वागत स्मारक स्थल में आजसू के वरीय पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने किया. सुदेश महतो ने स्वराज स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ भौरो गांव से पांडेय गणपत राय स्मारक स्थल में पांडेय गणपत राय की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद किसी गांव में 80 साल की वृद्धा किसी कार्यक्रम में खड़ा होकर बोलती है कि मुझे वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, तो समझो गांव का विकास नहीं हुआ है. यहां विधवा पेंशन, वृद्धापेंशन, राशनकार्ड, आवास, विकलांगता पेंशन जैसी समस्या बरकरार है़ लोगों को मूलभूत सुविधा नसीब नहीं हो रही है.
नीति निर्धारण कर विकास योजनाएं चलायी जाती, तो लोगों को इन सब पेंशन की जरूरत नहीं पड़ती. माल्यार्पण के बाद सुदेश महतो की अगुवाई में स्मारक स्थल से पैदल यात्रा भौरो गांव की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए डोल जतरा स्थल पहुंचा. शहीद पांडेय गणपत राय के वंशज मनपुरण लाल को सुदेश महतो ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.