लोहरदगा : समाहरणालय उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शहर एवं आस-पास के पेट्रोल पंप मालिकों के साथ सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने पर विचार विमर्श किया गया.
बिना हेलमेट के चलने वाले एवं मनमानी करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कर्रवाई की जायेगी. सभी पेट्रोल पंप में अग्निशमन यंत्र, मेडिकल किट, शौचालय व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष व्यवस्था बनाये रखें. कम उम्र के वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया जाए. सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश दिया गया कि सभी पैट्रोल पंपों में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगवाएं.
अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे औचक निरीक्षण करें और अनुपालन कर प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करायें. सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने उपायुक्त से पुलिस सहायक बल तैनात करने की मांग की. प्रदूषण नियंत्रण जांच यूनिट लगाने का निर्देश भी दिया गया. सभी पैट्रोल पंप में बाउंड्री हो, बाउंड्री पर फ्लैक्स और स्लोगन लगाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, पंप संचालक संजय वर्मन, भागवानी, रितु सर्विसींग, सौरभ, सलोनी, जेएमपी, शिव ऑटो मोबाइल, मां मंगला सहित अन्य पेट्रोल पंप के संचालक उपस्थित थे.