लोहरदगा : सदर अस्पताल प्रांगण में जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि सभी लोग एड्स मुक्त पीढ़ी के लिए एक जिम्मेदार जिंदगी सकारात्मक रूप से जिएं. स्वास्थ्य सुविधा सदर अस्पताल, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र जैसे स्थानों में सरकार द्वारा निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि शून्य हो एचआईवी एड्स संबंधी मृत्यु, शून्य हो एचआईवी. एड्स ग्रसितों के बीच भेद-भाव नहीं करें. इस बीमारी से बचने के लिए रैली अभियान, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया जाता है. सदर अस्पताल परिसर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी लोहरदगा के तत्वावधान में जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी.
रैली को सिविल सर्जन और आईसीटीसी/एसटीआई नोडल पदाधिकारी डॉ सुनिल मिंज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में जिला परामर्श डीपीसी/आईसीटीसी अर्चना प्रसाद, एसटीआई परामर्श विन्देष्वर भगत, प्रयोगशाला प्रवैधिक मो आवीद पवन कुमार, उमेश प्रसाद, समीर टोप्पो, शषिभूषण हेमरोम, अनुप भगत, शिक्षक आभा कुजूर, अपर्ण सिन्हा, सहिया, सदर स्वास्थ्य कर्मीगण एवं भारी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.