लोहरदगा : दिव्यांगों के लिए कार्यशाला का आयोजन, डीसी ने दी अधिकारों की जानकारी

लोहरदगा : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के तत्वावधान में अंतरराष्‍ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सदर प्रखंड के सहकारिता भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍य अतिथि उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आठ दिसंबर 1992 को संयुक्त राष्ट्र का प्रावधान लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 8:07 PM

लोहरदगा : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के तत्वावधान में अंतरराष्‍ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सदर प्रखंड के सहकारिता भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्‍य अतिथि उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आठ दिसंबर 1992 को संयुक्त राष्ट्र का प्रावधान लागू हुआ था. यह दिन पूरे विश्व में अंतरराष्‍ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

लोहरदगा में विश्‍व एड्स दिवस पर कार्यक्रम के माध्‍यम से किया गया लोगों को जागरूक

उन्‍होंने कहा कि दिव्यांगों की खुशी और सम्मान के लिए पूरी दुनिया में त्योहार के रूप में मनाते हैं. विकलांगों के प्रति समाज में रहने वाले सामाजिक लोग कोई भेद-भाव न करें. उनका जीवन जीने की शैली में ही उनकी सहायता की जाए. समाज में उनके आत्मसम्मान, सेहत और अधिकारों को सुधारने के लिए सरकार द्वारा उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायताओं को लागू किया है.

उन्‍होंने कहा कि उनको बढ़ावा देने के लिए पेंशन, नौकरी में आरक्षण, कौशल विकास योजनाओं के द्वारा उन्हें बढ़ावा भी दिया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी विकलांगों को जागरूक कर आगे बढ़ाने का प्रावधान है. जिससे वे सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा सके.

लोहरदगा : शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश

उन्‍होंने कहा कि यह लोहरदगा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में भवन निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांकों से उपायुक्त ने अपील की कि वे अपने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से विकलांता का प्रमाणपत्र के साथ नाम दर्ज करवा लें. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी विकलांग अपना मतदान सूची में नाम दर्ज कराना न भूले. सभी को वोट देने का अधिकार है.

इस अवसर पर दिव्यांगों के बीच बैशाखी वितरित की गयी. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, महिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद् सचिव शामिल उरांव, सीडीपीओ, प्रवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम स्वराज्य संस्थान लोहरदगा के यासीन अंसारी सहित भारी संख्या में दिव्यांग महिला व पुरूष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version