जिला में 53653 लाभुकों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया
लोहरदगा : लोहरदगा जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले 96 तीर्थ यात्रियों को भुनेश्वर, पुरी, कोर्णाक तीर्थ यात्रा पर भेजा गया. इसी योजना के तहत लोहरदगा जिले से 43 तीर्थ यात्रियों को लुगुबूरू महोत्सव में शामिल होने के लिए ललपनिया बोकारो तीर्थ यात्रा […]
लोहरदगा : लोहरदगा जिला विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले 96 तीर्थ यात्रियों को भुनेश्वर, पुरी, कोर्णाक तीर्थ यात्रा पर भेजा गया. इसी योजना के तहत लोहरदगा जिले से 43 तीर्थ यात्रियों को लुगुबूरू महोत्सव में शामिल होने के लिए ललपनिया बोकारो तीर्थ यात्रा पर भेजा गया.
उक्त बातें उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि पांच टाना भगत के बच्चों का नामांकन रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय में कराया गया. लोहरदगा जिला शत प्रतिशत विद्युतीकरण जिला 15 नवंबर को घोषित हो गया. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लोहरदगा जिला में विकास उत्सव सह गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विभागों द्वारा 365 लाभुकों को 412.70 लाख रुपये की परिसंपत्ति तथा विभिन्न बैंकों द्वारा 1039 लाभुकों को 2156.60 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 20 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. जिले में डीएमएफटी से 16 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी, जिसमें पांच योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं. लोहरदगा जिला में 6 हजार अतिरिक्त शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है. बताया गया कि लोहरदगा जिला नियोजनालय में कुल 6455 आवेदक निबंधित हैं.एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 में रोजगार मेला, भर्ती कैंप के माध्यम से अब तक कुल 147 आवेदकों को निजी क्षेत्र के नियोजकों के द्वारा चयनित किया गया है.
इसी तरह जिला कौशल कार्यालय द्वारा सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र के तहत अब तक 1618 प्रशिक्षनार्थी प्रशिक्षण हेतु निबंधित हुए हैं, जिनमें 957 छात्रों का प्लेसमेंट प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं द्वारा विभिन्न नियोजकों के माध्यम से किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अब तक 53653 लाभुकों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. लोहरदगा जिला अंतर्गत कुल 399 जन वितरण प्रणाली दुकानों में ई पोस मशीन के आधार पर सही उपभोक्ताओं का पहचान कर खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है.
पीजीटी डाकिया योजना के तहत कुल 616 आदिम जन जाति परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न का पैकेट उनके निवास स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. इसी तरह महिला स्वावलंबन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में एक सौ प्रतिशत अनुदान पर 4 बकरी एवं 1 बकरा पालन हेतु महिला शक्ति मंडल के 773 महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए जेएसएलपीएस लोहरदगा को राशि स्थानांतरित कर दी गयी है.
पत्रकार सम्मेलन में एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया की अक्तूबर 2018 में 251 कांड लंबित थे. इनमें 28 कांड नक्सलियों के थे. नवंबर में 73 केस दर्ज हुए हैं. उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थायी या फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. जिले में 470 स्थायी वारंटी हैं. माओवादी उग्रवादी रवींद्र गंझू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिंन्हा, एसडीओ ज्योति झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.