आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय

किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत अंतर्गत कुंबा टोली आंगनबाड़ी कें द्र का निर्माण वर्ष 2009 में कराया जा रहा था. कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ. इसी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जा रहा है. भवन की स्थिति जजर्र है. आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों की संख्या 31 है. आंगनबाड़ी केंद्र जजर्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 3:03 AM

किस्को-लोहरदगा : किस्को प्रखंड क्षेत्र के खरकी पंचायत अंतर्गत कुंबा टोली आंगनबाड़ी कें द्र का निर्माण वर्ष 2009 में कराया जा रहा था. कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ. इसी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र में चलाया जा रहा है. भवन की स्थिति जजर्र है. आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों की संख्या 31 है.

आंगनबाड़ी केंद्र जजर्र होने के कारण बच्चों की चिंता आंगनबाड़ी सेविका सीतामनी उरांव को रहता है. सीतामनी का कहना है कि बच्चों का भविष्य बनाने का प्रयास कर रही हूं, लेकिन हर हमेशा भय बना रहता है कि भवन कहीं से क्षतिग्रस्त न हो जाये और इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़े. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने की बात भी सेविका बताती है. आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल काफी अभाव है. यहां न तो चापाकल और न ही कुआं है जिससे बच्चों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

केंद्र के बच्चों को आधा किमी दूर एक कुएं से पानी लाकर पिलाया जाता है. इस संबंध में सीडीपीओ कुमारी गीतांजलि का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन का जजर्र फोटो के साथ आवेदन वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है. भवन मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version