अटल जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मना
लोहरदगा : भाजपा नगर मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव सुशासन दिवस के रूप में अटल भवन के सभागार में मनाया. मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देशहीत को सर्वोपरी रखते हुए अपना जीवन व्यतित किया. जिसके […]
लोहरदगा : भाजपा नगर मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव सुशासन दिवस के रूप में अटल भवन के सभागार में मनाया. मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देशहीत को सर्वोपरी रखते हुए अपना जीवन व्यतित किया.
जिसके कारण आज पूरा भारत देश उनके सुशासन दिवस को याद कर रही है. उन्हें राजनीतिक, सामाजिक और कवि के रूप में आजीवन याद किया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि उनका सपना देश को परम वैभव तक पहुंचाना था.
उन्होंने श्यामा प्रसाद एवं दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत तथा अंतिम व्यक्ति के उत्थान को आगे बढ़ाने का कार्य किया. उनका सपना देश चारों महानगर को सड़क मार्ग से जोड़ना था. इसके लिए चतुर्भुज योजना का कार्य किया. देश में कोई निरक्षर ना रहे इसके लिए उन्होंने सर्वशिक्षा जैसी व्यवस्था बनायी.
कुछ कार्य जो बच गये हैं उसे भाजपा सरकार पूर्ण करने में लगी है. किन्तु यह सुशासन दिवस वास्तव में उस दिन पूर्ण होगा जब 2019 के चुनाव में अपने सांसद को जिता कर सदन तक पहुंचायेंगे. इसलिए इस सुशासन दिवस पर हम सभी कार्यकर्ताओं को शपथ लेने की आवश्यकता है. ब्रज बिहारी प्रसाद ने कहा कि जनहित का कार्य हो रहा है.
परंतु अन्य दलों का दुष्प्रचार जोरो पर है इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा. कार्यक्रम को त्रिवेणी दास, उमेश कांस्यकार, मनीर उरांव आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अमरेश भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि अशोक चंद्र घोष ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल और ब्रेड का वितरण किया.
मौके पर ओम प्रकाश सिंह, उमेश कांस्यकार, संजय महतो, प्रदीप खत्री, ज्ञानेश गुप्ता, रमेश उरांव, सत्यकेतु प्रजापति, मुरलीधर अग्रवाल,अशोक कुमार, संजय अग्रवाल, दिलीप ठाकुर, रवि कुमार, रंजनीकांत चौधरी, अनुप कांस्यकार, संजीव कांस्यकार, संतोष कुमार मनोज गौस्वामी, निश्चय वर्मा, राजेश महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.