लोहरदगा : नववर्ष पर कुड़ू के पिकनिक स्पॉट पर उमड़े सैलानी
कुड़ू ( लोहरदगा) : नववर्ष के मौके पर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा . सुबह दस बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक सैलानी पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करते रहे.नववर्ष को यादगार बनाने के लिए पर्यटकों, सैलानियों ने कोई कोर कसर नही छोड़ी. प्रखंड के नामुदाग स्थित राज्य की […]
कुड़ू ( लोहरदगा) : नववर्ष के मौके पर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा . सुबह दस बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक सैलानी पिकनिक स्पॉट पर मस्ती करते रहे.नववर्ष को यादगार बनाने के लिए पर्यटकों, सैलानियों ने कोई कोर कसर नही छोड़ी. प्रखंड के नामुदाग स्थित राज्य की दूसरी सबसे ऊंची रेलवे पुलिया 27 नंबर पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी गयी.
मंगरदाहा नदी में बने झरना , धोरधोरवा नाला झरना आकषर्ण का केंद्र रहा . सुबह दस बजे से नामुदाग में सैलानी पहुंचने लगे थे. इसके अलावा प्रखंड के दक्षिण कोयल नदी मे सिंजो घाट , उमरी घाट , कोलसिमरी घाट , जिंगी घाट , लावागांई घाट , उड़ुमुड़ू घाट , 33 नम्बर रेलवे पुलिया , कुंदो का दुलदुलिया पतरा समेत अन्य पिकनिक स्पॉट मे सैलानियों की भारी भीड़ देखी गयी.
सुबह में प्रखंड के विभिन्न मंदिरों टिको शिव मंदिर, महादेव मंडा, सुकुरहुटु सतबहिनी मंदिर समेत अन्य में श्रदालुओं ने पूजा-अर्चना करते हुए नववर्ष का शुभारंभ किया. नामुदाग के मंगरदाहा नदी में थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे.
लोहरदगा. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नये वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को बच्चों की प्रतिभा बढ़ाने के उद्देश्य से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां छोटे छोटे बच्चियों द्वारा नृत्य किया गया. साथ ही महिलाओं द्वारा कपल गेम, बच्चो के खेल, हौजी, म्यूजिकल चेयर गेम, नृत्य, संगीत का कार्यक्रम किया गया. बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर चांदमल पोद्दार, सूरज पोद्दार, बिमल बंका, सुभाष राजगढ़िया, दीपक अग्रवाल, संदीप पोद्दार, नेहा अग्रवाल, रानू पोद्दार, मंजू पोद्दार, प्रीति बंका, आशीष अग्रवाल, सत्यम सर्राफ, निशान पोद्दार, रितेश बंका, हनुमान पोद्दार, पूजा बंका सहित महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे.