नक्सलवाद विकास के रास्ते में बाधक : विजय कुमार

लोहरदगा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद के खात्मे के लिए विशेष योजना बनायी जा रही है. उग्रवादी राज्य का डेवलपेंट नहीं चाहते हैं. ये लोग विकास में बाधक बने हुए हैं. जिले के मध्य विद्यालयों में एक भी प्रधानाध्यापक नहीं रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

लोहरदगा : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद के खात्मे के लिए विशेष योजना बनायी जा रही है. उग्रवादी राज्य का डेवलपेंट नहीं चाहते हैं. ये लोग विकास में बाधक बने हुए हैं.

जिले के मध्य विद्यालयों में एक भी प्रधानाध्यापक नहीं रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शिक्षकों की कमी है. टेट की परीक्षा हो चुकी है और फस्र्ट फेज में 15 अगस्त तक एवं सेकेंड फेज में 5 सितंबर तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

श्री कुमार लोहरदगा पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री कुमार हेलीकॉप्टर से लोहरदगा अपराह्न करीब 12.10 बजे पहुंचे और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों से उनकी उपलब्धि जानी और उनकी समस्याओं को भी सुना. इससे पहले हेलीपैड में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

श्री कुमार ने अधिकारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा. इसके बाद वह अपराह्न 2.05 बजे वापस रांची लौट गये.

Next Article

Exit mobile version