30 का मोतियाबिंद ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण भी

लोहरदगा : वनवासी कल्याण केंद्र एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वावधान में बिरसा सेवा सदन बिरसा नेत्रलय में मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र सजर्न डॉ दीपक लकड़ा के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया गया. नेत्र शिविर में 93 मरीजों की जांच की गयी.... इसमें चिह्न्ति 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

लोहरदगा : वनवासी कल्याण केंद्र एवं जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तत्वावधान में बिरसा सेवा सदन बिरसा नेत्रलय में मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र सजर्न डॉ दीपक लकड़ा के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया गया. नेत्र शिविर में 93 मरीजों की जांच की गयी.

इसमें चिह्न्ति 30 मरीजों का मोतियाबिंद सह लेंस प्रत्यारोपण किया गया. शिविर को सफल बनाने में डा. नंदा प्रसाद सिंह, डा. रामाज्ञा कुमार, बसंती देवी, राजेश्वर उरांव, सिस्टर साक्षी कुमारी, पल्लवी कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शिविर में हनहट, चान्हो, भंडरा, घाघरा, सेन्हा, कैरो के मरीजों पहुंचे थे. मौके पर कैलाश उरांव, ब्रजमनी पाठक, रंजू, सकलदेव आदि मौजूद थे.