Advertisement
प्रेमिका ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो प्रेमी ने कर दी हत्या
रेहला : रेहला पुलिस ने झगरूआ गांव के युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी युवक की निशानदेही पर दो मोबाइल सेट भी बरामद किया है. यहां उल्लेखनीय है कि भलुही-गोदरमा कला सीमा पर स्थित कुआं से पिछले दो जनवरी को एक […]
रेहला : रेहला पुलिस ने झगरूआ गांव के युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी युवक की निशानदेही पर दो मोबाइल सेट भी बरामद किया है.
यहां उल्लेखनीय है कि भलुही-गोदरमा कला सीमा पर स्थित कुआं से पिछले दो जनवरी को एक युवती का शव बरामद हुआ था.शव की पहचान रेहला थाना क्षेत्र के झगरूआ गांव निवासी रामदास राम की पुत्री के रूप में हुआ था.
परिजनों के अनुसार मृतिका 29 दिसंबर 2018 से ही गायब थी.शव बरामदगी के बाद से ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी.
पलामू पुलिस कप्तान ने प्रशिक्षु आइपीएस विनीत कुमार व पुलिस उपाधीक्षक सुरजीत कुमार के नेतृत्व में एक अनुसंधान दल का गठन किया था.इस जांच टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी जितेंद्र ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है.
रविवार को रेहला थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस ने इस हत्या कांड का उदभेदन किया.प्रशिक्षु आइपीएस विनीत कुमार व डीएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि रेहला थाना क्षेत्र के लोहरदगा-परसाजरही निवासी सरजू चौधरी का बेटा जितेंद्र चौधरी व मृतिका एक ही ईंट भट्ठे में काम करते थे.इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आये और दोनों में प्यार हो गया.
दोनों के प्यार की भनक मृतिका के घर वालों को हुई, तब उन्होंने युवती को घर ले आया.इसी बीच मृतिका से मिलने आये जितेंद्र को उसके भाइयों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा.इतना ही नही मृतका के भाइयों ने जितेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी.इस घटना के बाद से जितेंद्र मृतका से दूरी बनाने लगा.
लेकिन मृतका जितेंद्र पर शादी का दबाव बनाने लगी.इसी बीच 29 दिसंबर 2018 को मृतिका घर से भागकर युवक के पास पहुंच गई.उससे पीछा छुड़ाने के नियत से जितेंद्र ने उसकी हत्या कर शव को कुआ में फेंक दिया.जितेंद्र ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.
प्रशिक्षु आइपीएस विनीत कुमार व डीएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि छपामारी दल में रेहला थाना प्रभारी विष्णु सिंह,सआनि राम प्रवेश पासवान,हवलदार जितेंद्र कुमार राय,जवान संतोष कुमार दुबे,चंदन कुमार तिवारी,फुलजेन्स कुल्लू व रामजस यादव शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement