लोहरदगा में सड़क सुरक्षा को लेकर ADC ने लगायी अफसरों की Class
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में अपर समाहर्ता (एडीसी) की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दिसंबर महीने की बैठक के निर्देश की समीक्षा की गयी. इस दौररान परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा ने कहा कि 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी चार से 10 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा, जिसका थीम सड़क […]
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले में अपर समाहर्ता (एडीसी) की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दिसंबर महीने की बैठक के निर्देश की समीक्षा की गयी. इस दौररान परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा ने कहा कि 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी चार से 10 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा, जिसका थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा होगा. उन्होंने कहा कि 04 फरवरी को सभी विद्यार्थियों और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा सप्ताह : बच्चे पहनायेंगे हेलमेट और बंधवायेंगे सीट बेल्ट, माता-पिता से भरवायेंगे घोषणापत्र
इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि 30वां सड़क सुरक्षा का थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से संबंधित वीडियो का परिचालन किया जायेगा. लोहरदगा जिला में अलग-अलग स्थानों पर सात दिनों तक रुक-रुक कर वीडियो का प्रसारण किया जायेगा. इसके अलावा, स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाली जायेगी. सीट बेल्ट और हेलमेट की सघन जांच होगी. पेट्रोल पम्प में नो हेलमेट-नो फ्यूल कैंपेन चलाना है. सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालय द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर रैली निकाला जायेगा.
उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाना, स्कूल-कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर गति नियंत्रक संकेतक लगाना है. गुड सेमेरिटन गाइडलाइन संबंधित फैलेक्स एवं आम जनता को जानकारी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पांच फरवरी को ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को सघन जांच, सभी शोरूम ऑनर, सभी पेट्रोल पंप ऑनर और एनजीओ सहयोग करेंगे. इसके साथ ही, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और आरयू नगर पंचायत से गुजरने वाली सड़कों को मरम्मत करना एवं चौड़ीकरण करना है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से व्यावसायिक वाहनों के चालकों की स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच करना है.
साथ ही, छह फरवरी को ओवरलोडिंग एवं ओवरहाइट की गहनता से जांच की जायेगी. ट्रक में सड़क सुरक्षा की झांकी निकालना, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन एवं रंगीली करना है. संयुक्त रूप से जिले के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करना एवं लघुकालीन उपाय करना, आम जनता को जागरूक करना एवं आवेदन करने की प्रक्रिया को बताना है.
एडीसी के अनुसार, आगामी सात फरवरी को व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट स्टीकर, आपातकालीन नंबर लगाने का सघन अभियान, सभी व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस जांच, गति नियंत्रक जांच करना एवं बनवाने अथवा लगवाने के लिए प्रेरित करना, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं स्कूल के दिवार पर सड़क सुरक्षा पेंटिग करना, सड़क के गड्डा को भरना और रिपोर्ट देना है.
आगामी आठ फरवरी को तेज गति से वाहन चलाने वाले एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाना, सड़कों के किनारे सफेद पेंट करना एवं आवश्यक संकेतक लगाने का काम किया जायेगा. इसके साथ ही, नौ फरवरी को को चालक अनुज्ञप्ति की जांच एवं वाहनों के फिटनेस की जांच का सघन अभियान, कम्पोजिट कंट्रोल रूम लोहरदगा में सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो क्लिप दिखाया जाना, लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस संबंधित ऑनलाइन टैक्स एवं यातायात नियमों का उल्लंघन के बारे में जानकारी वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में आने वाले विभिन्न दीवारों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े चित्र बनवाकर एवं स्लोगन लिखवाया जायेगा. आगामी 10 फरवरी को परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, सभी शोरूम ऑनर, सभी पेट्रोल पंप ऑनर, एनजीओ एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच प्रभात फेरी निकालकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जायेगा. इस बैठक में डीएसपी अजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी रतन महवार, नगरपालिका पदाधिकारी, हिंडाल्को प्रतिनिधि, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संजय वर्मन और एनजीओ के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.