माओवादियों का सामान टीएसपीसी ने जब्त किया

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा एवं लातेहार जिले के सीमा पर चंदवा थाना क्षेत्र के बैलगड़ा के समीप भाकपा (माओवादी) एवं तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद माओवादी सामान छोड़ कर भागने में सफल रहे. उनके छोड़े गये सभी सामानों को टीएसपीसी ने जब्त कर लिया है. टीएसपीसी के उग्रवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 7:28 AM

कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा एवं लातेहार जिले के सीमा पर चंदवा थाना क्षेत्र के बैलगड़ा के समीप भाकपा (माओवादी) एवं तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद माओवादी सामान छोड़ कर भागने में सफल रहे. उनके छोड़े गये सभी सामानों को टीएसपीसी ने जब्त कर लिया है.

टीएसपीसी के उग्रवादी ने बताया कि बैलगड़ा में माओवादियों का दस्ता ठहरा हुआ था. इसी बीच टीएसपीसी के उग्रवादी वहां पहुंच गये. दोनों तरफ से लगभग 30-35 राउंड फायरिंग हुई. कमजोर पड़ता देख माओवादी भाग निकले. मौके से दो पिट्ठ, एक खाना बनाने वाला सामान, डेग, दो कंबल, थाली समेत कई जोड़ी जूता एवं चप्पल बरामद किया गया है.

वर्चस्व को लेकर हो सकता है खूनी संघर्ष: लोहरदगा एवं लातेहार के जंगली इलाके में पांच वर्ष पूर्व माओवादियों का प्रभाव था. हाल के दिनों में पांच वर्ष पूर्व माओवादियों का प्रभाव था. हाल के दिनों में टीएसपीसी का इन क्षेत्रों में वर्चस्व बढ़ा है. खोयी हुई पकड़ वापस पाने के लिए माओवादी लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं. वर्चस्व को लेकर दोनों संगठनों में कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है.

इन क्षेत्र में सक्रिय हैं दोनों संगठन: कुडू थाना क्षेत्र के बंदुवा, चांपी, दुबांग, चारागदी, नामुदाग, मसुरियाखांड़, जवरा, सलगी, चूल्हापानी, रजगुरुवा, विश्रमगढ़, सुंदरू, असनापानी, चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला, बांझीटोला, अंबाझारना, हेसालौंगा, बेलेगा, जमुआरी, नवाटांड़, बेतर, मदमा, चान्हो थाना क्षेत्र के कुछ हिस्से में किस्को थाना क्षेत्र के कटात, नाथपुर, बियरजंधा, हुटाप समेत अन्य क्षेत्रों में दोनों संगठन सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version