profilePicture

सभी पंचायतों में नरेगा दिवस मनाया गया

लोहरदगा : प्रखंड के सभी पंचायतों में नरेगा की 13वीं वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर दो फरवरी को नरेगा दिवस, चार से नौ फरवरी को शिकायत निवारण सप्ताह मनाने पर चर्चा की गयी. नरेगा संबंधित किसी भी शिकायत के लिए पंचायत भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक निबंधन किया जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 7:08 AM

लोहरदगा : प्रखंड के सभी पंचायतों में नरेगा की 13वीं वर्षगांठ मनायी गयी. मौके पर दो फरवरी को नरेगा दिवस, चार से नौ फरवरी को शिकायत निवारण सप्ताह मनाने पर चर्चा की गयी. नरेगा संबंधित किसी भी शिकायत के लिए पंचायत भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक निबंधन किया जा सकता है. साथ ही शिकायत या आवेदन को शिकायत पंजी में अवश्य दर्ज करना है.

प्रत्येक शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत संख्या के साथ प्राप्ति रसीद देनी है. इस सप्ताह में हुए शिकायत को एक सप्ताह के अंदर में निवारण करने बात भी कही गयी. इसके साथ ही उनके गांव में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन हम कैसे करें इसके लिए ग्रामीणों के साथ चर्चा की गयी. श्रम बजट 2019-20 में होने वाले प्लानिंग प्रक्रिया के सफल संचालन में उनकी भागीदारी के बारे में भी वार्ता हुई.

लोगों को मनरेगा कानून बनाने में होने वाले संघर्ष के बारे में बताया गया. मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर आगामी कुछ दिनों में सरकार को एक ज्ञापन देने की चर्चा हुई. कार्यक्रम में सभी रोजगार सेवक, पंचयात सेवक, मुखिया, मेट, वार्ड सदस्य, सखी मंडल, पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version