काम को पूरी ईमानदारी के साथ करें : बलराम साहू
लोहरदगा : माता रानी मंडल ग्रुप द्वारा गुदरी बाजार में सरस्वती पूजा पंडाल में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा का शुभारंभ पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष बलराम कुमार साहू, रुद्र कुमार साहू ने किया. बलराम साहू ने कहा कि सरस्वती पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हो गयी. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ […]
लोहरदगा : माता रानी मंडल ग्रुप द्वारा गुदरी बाजार में सरस्वती पूजा पंडाल में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा का शुभारंभ पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष बलराम कुमार साहू, रुद्र कुमार साहू ने किया. बलराम साहू ने कहा कि सरस्वती पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हो गयी.
विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ पूजा अर्चना में भी ध्यान देना चाहिए. भक्ति में ही शक्ति है. विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ पढ़ाई तो करनी ही चाहिए, भक्ति भी विधि विधान के साथ करना चाहिए. इससे मन को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्यादायिनी होती है. किसी भी काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने से ही सार्थक परिणाम मिलता है.
मौके पर कमेटी के बृज बिहारी प्रसाद, अशोक प्रसाद, संजय खत्री, अभय अग्रवाल, तुषार कुमार, प्रियेश अग्रवाल, सजल प्रसाद, कुमार आयुष, कुमार निश्चय, हर्षित राय, शुभम, अमित, शिवम, सचिव, मयंक मोदी, मयंक कुमार, आदर्श मेहता, गौरव कुमार, आदर्श शिखर, यशराज, वैभव यशराज, श्रवण, सूरज, ज्ञान चौरसिया, भास्कर, शक्ति चौरसिया, संजय वर्मा, सनोज वर्मा आदि मौजूद थे.