22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबलपुर ने शिवपुर और धनबाद ने हावड़ा को पराजित किया

लोहरदगा : बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया है. लोहरदगा वासियों के लिए यह आयोजन […]

लोहरदगा : बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया है. लोहरदगा वासियों के लिए यह आयोजन काफी रोमांच भरा है. रशिया से आयी चीयर लीडर खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही हैं. यहां दूसरे दिन दो मैच खेले गये.

पहला मैच विनर क्रिकेट क्लब शिवपुर, मध्य प्रदेश एवं आभार टाइगर्स संबलपुर, ओड़िशा क्रिकेट टीम के बीच हुआ. वहीं दूसरा मैच हावड़ा यूनियन की टीम एवं धनबाद रेलवे की टीम के बीच हुआ. इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि सहायक आयकर आयुक्त निशा उरांव थीं. राज्य सभा सांसद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू, उदय शंकर साहू, दुर्गेश साहू, हर्षित साहू, आशीष सिंघमौर, पूर्व सांसद डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद थे.

संबलपुर ने शिवपुर को 14 रनों से हराया : पहले मैच में आभार टाइगर्स संबलपुर ओड़िशा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खो कर 126 रन बनाये. नटराज बेहरा ने 17 रन, प्रशांत दास उर्फ बाबू ने 25 रन, सैयद जकी ने 30 रन, तथा प्रवीण लुहा ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में विनर क्रिकेट क्लब शिवपुर मध्यप्रदेश की टीम 112 रन ही बना पायी. इसमें बंटू ने 27 बॉल में 49 रन, रंजीत ने 19 रनों का योगदान दिया.
एक समय में मध्यप्रदेश की टीम 16 ओवर में 100 रन बना कर जीत दहलीज पर खड़ी थी. परंतु देवब्रत ने संबलपुर की टीम की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3.3 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट झटके. देवव्रत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. आशुतोष ने 3 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट एवं सैयद जकी ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये. संबलपुर ओड़िशा ने 14 रन से मैच जीत लिया.
धनबाद ने 50 रनों से हावड़ा को हराया
इधर, दूसरे मैच में धनबाद रेलवे ने 20 ओवर में 104 रन पांच विकेट पर बनाये. धनबाद की टीम ने 24 रन पर पांच विकेट खो दिया था. लेकिन चंद्रमोहन झा और आमिर हाशमी की जोड़ी ने बखूबी अपनी भूमिका निभाते हुए 80 रनों की पार्टनरशिप करते हुए धनबाद को 104 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. इसमें पप्पू सिंह ने 11 रन, आमिर हाशमी ने 40 रन, चंद्रमोहन झा ने 37 रनों का योगदान दिया.
वहीं हावड़ा यूनियन की ओर से सत्यजीत ने चार ओवर में 10रन देकर 2 विकेट हासिल किये. जवाबी पारी खेलने उतरी हावड़ा यूनियन की टीम 10 ओवर में ही अपना सभी विकेट गंवाकर मात्र 54 रन ही बना सकी. इस तरह धनबाद की टीम 50 रनों से मैच जीत लिया. धनबाद की ओर से मनीष वर्धन ने चार ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लिये. मनीष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मैच के अंपायर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सौमित्र पटनायक और प्रशांत कुमार थे. मौके पर किशोर कुमार वर्मा, आलोक राय, भास्कर दास गुप्ता, अशोक यादव, सुखैर भगत, लोहरा उरांव, निशिथ जायसवाल, अब्दुल जब्बार, फजल अब्बास, शकील अहमद, सतीश वर्मा, दीपक जायसवाल, मुकेश दुबे, सलीम उर्फ बडे, संजय बर्मन, जगदीप भगत, संदीप मिश्रा, धनंजय कांस्यकार, लालमोहन केशरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें