हाथी ने तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

जारी : प्रखंड के सीसी पतराटोली गांव में रविवार की रात एक हाथी ने काफी उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखा धान भी खा गया. किसानों ने भाग कर जान बचायी. मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया. जानकारी के अनुसार, एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 2:13 AM

जारी : प्रखंड के सीसी पतराटोली गांव में रविवार की रात एक हाथी ने काफी उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखा धान भी खा गया. किसानों ने भाग कर जान बचायी. मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया. जानकारी के अनुसार, एक हाथी रात लगभग 11:30 बजे जारी के डेवा टोंगरी के रास्ते सीसी पतराटोली गांव में प्रवेश किया.

गांव में प्रवेश करते ही तेजकुमार बेक के घर को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया. तेजकुमार व परिवार वालों ने भाग कर जान बचायी. शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हुए और हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान हाथी ने जीवन एक्का के घर को क्षतिग्रस्त किया, फिर क्लेमेंट एक्का के

घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे चावल व धान को खाने लगा. काफी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. क्लेमेंट एक्का के घर पर अब खाने को अनाज तक नहीं है. किसानों ने वन विभाग व प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version