वीर बुधु भगत का बलिदान देश के लिए अहम

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा जतराटांड़ में अमर शहीद वीर बुधु भगत जतरा का आयोजन हुआ. 1832 लरका आंदोलन के शहीद वीर बुधु भगत के याद में हर वर्ष यह जतरा लगाया जाता है. जतरा का शुभारंभ पाहन सोमा उरांव द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 2:14 AM

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा जतराटांड़ में अमर शहीद वीर बुधु भगत जतरा का आयोजन हुआ. 1832 लरका आंदोलन के शहीद वीर बुधु भगत के याद में हर वर्ष यह जतरा लगाया जाता है. जतरा का शुभारंभ पाहन सोमा उरांव द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत ने सभी खोड़हों में जाकर नगाड़े और मांदर की थाप पर जतरा का आनंद उठाया.

मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि वीर बुधु भगत का बलिदान ना सिर्फ हमारे समाज और संस्कृति बल्कि पूरे देश को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभायी है. जतरा के माध्यम से उनकी वीरता का संदेश हर दिशा में पहुंचाना है. जतरा में बलदेव साहू कॉलेज छात्रावास, सोबरन टोली, नदिया, करचाटोली, न्यू नदिया, रघुटली, छोट नदिया, स्टेशन टोली, हरमू, नदिया बड़का टोली आदि कई खोड़हा शामिल थे.
समापन समारोह में विशेष अतिथि नगर परिषद चेयरमैन अनुपमा भगत, अभिनव सिद्धार्थ, नदिया ग्राम पाहन सोमा उरांव, अनिता उरांव, रौना उरांव की उपस्थिति में सभी खोड़हों के बीच पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिह्न दिया गया.
कार्यक्रम के समाप्ति के बाद सभी ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा के निकट कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख कर कश्मीर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दीं. मौके पर अखिल भारती आदिवासी विकास परिषद के फूलदेव उरांव, हरि उरांव, मनोज सोन तिर्की, सुभाष उरांव, सुनील उरांव, बिगू उरांव, संजय भगत, गीता, सावित्री, पूनम, रवि, बिनोद, प्रकाश, शंकर, रिंकी, सत्यम, सोनू, ललिता, राजू, अमित, सुधनी, बहादुर, रोशन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version