समाज स्वस्थ रहेगा तभी देश स्वस्थ बनेगा

कुड़ू : टाटी पंचायत सचिवालय में गुरुवार से पांच दिवसीय सहियाओं का गैर सरचारी बीमारी के लक्षण व रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण शुरू हुआ. मुख्य अतिथि कुड़ू सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुलामी होरो ने कहा कि सहियाओं को बड़ी जिम्मेवारी मिल रही है. प्रशिक्षण में मिले ज्ञान को स्वस्थ समाज के निर्माण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 1:37 AM

कुड़ू : टाटी पंचायत सचिवालय में गुरुवार से पांच दिवसीय सहियाओं का गैर सरचारी बीमारी के लक्षण व रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण शुरू हुआ. मुख्य अतिथि कुड़ू सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुलामी होरो ने कहा कि सहियाओं को बड़ी जिम्मेवारी मिल रही है. प्रशिक्षण में मिले ज्ञान को स्वस्थ समाज के निर्माण में लगाये. कहा कि समाज स्वस्थ रहेगा, तभी देश स्वस्थ बन सकता है.

मौके पर पंडरा व हनहट कलस्टर की 40 सहियाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पहुंचे प्रशिक्षक उषा देवी व सुनील महतो ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में परिवार कल्याण, किशोर व किशोरियों की स्वास्थ्य जांच, तंबाकू निषेध, नशामुक्ति, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कुपोषण उपचार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. सहियाओं को बताया जायेगा कि इन बीमारियों की आने का शुरुआती लक्षण क्या है. इन बीमारियों का समय रहते इलाज कैसे शुरू कराते हुए रोकथाम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version