14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : उपायुक्‍त ने राजनीतिक दल के लोगों को बूथ बदलने के प्रस्‍ताव की दी जानकारी

गोपी कुंवर, उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक सोमवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित हुई. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विभिन्न जर्जर मतदान केंद्रों को बदलने के प्रस्ताव की जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न बूथों के स्थिति की भी जानकारी दी गयी. उपायुक्त के द्वारा जर्जर भवनों का निरीक्षण […]

गोपी कुंवर, उपायुक्त

आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक सोमवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित हुई. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विभिन्न जर्जर मतदान केंद्रों को बदलने के प्रस्ताव की जानकारी दी गयी. साथ ही विभिन्न बूथों के स्थिति की भी जानकारी दी गयी.

उपायुक्त के द्वारा जर्जर भवनों का निरीक्षण कर इस समस्या को दूर करने की बात कही. जिन मतदान केंद्रों को बदलने का प्रस्ताव आया उसमें बूथ संख्‍या 176 उतका के आंगनवाड़ी केंद्र को अनुग्रह नारायण प्राथमिक विद्यालय, बूथ संख्‍या 225 कुंभा टोला के प्राथमिक विद्यालय, बूथ संख्‍या 281 ललित नारायण बाल मंदिर को राजकीय मध्य विद्यालय लोहरदगा, बूथ संख्‍या 69 बिशनपुर का विश्रामालय को नव प्राथमिक विद्यालय आदि शामिल है.

राजनीतिक दलों को दी गयी जानकारी

सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के आदर्श आचार संहिता, सिटीजन विजिलेंस, निर्वाचन व्यय, मीडिया सर्टिफिकेशन तथा सुविधा एवं समाधान के संबंध में जानकारी दी गयी. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को आधार आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत किन-किन बातों का ध्यान दिया जाना है.

मीडिया प्रमाणन के लिए दलों/प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, डीटीओ अमित मिश्रा, अवर निबंधक पदाधिकारी मनोजीत प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें