लोगों ने भारतीय सेना को किया सलाम
लोहरदगा : राज मिस्त्री जमील अंसारी ने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. आतंकवादी इंसानियत के दुश्मन होते हैं. कृषक मुनीलाल साहू ने कहा कि पाकिस्तानी में आतंकवादी आज तक भारतीय सैनिकों की ताकत का आकलन नहीं कर सके थे. अब ऐसा वैसा नहीं चलेगा. रोहित लहेरी ने कहा कि […]
लोहरदगा : राज मिस्त्री जमील अंसारी ने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. आतंकवादी इंसानियत के दुश्मन होते हैं. कृषक मुनीलाल साहू ने कहा कि पाकिस्तानी में आतंकवादी आज तक भारतीय सैनिकों की ताकत का आकलन नहीं कर सके थे. अब ऐसा वैसा नहीं चलेगा.
रोहित लहेरी ने कहा कि पाकिस्तान जिस आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. उसे अपनी स्थिति आकलन कर भारत में नजर उठाना चाहिए. अखबार विक्रेता संजय गुप्ता ने कहा कि पुलवामा हमला के बाद बदले पूरे भारत में जो आक्रोश था, आज सेना के द्वारा आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने से थोड़ी शांति मिली है.
अमरेश साहू ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले केंद्र की सरकार केवल कहती थी कि मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा, लेकिन कार्रवाई नहीं करती थी. पेट्रोल पंप संचालक संजय खत्री ने कहा पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर सेना अपनी ताकत बता दी. साथ ही मोदी सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया है.
शिक्षक शिव शंकर साहू ने कहा कि भारतीय सेना इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान जैसा देश हमारी सेना का मुकाबला नहीं कर सकती. कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि भारत के लोग शांति चाहते हैं इसका मतलब कमजोर नहीं है. व्यवसायी हीरा साहू ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई काबिले तारीफ है. छात्र भास्कर यादव ने कहा कि मोदी जैसे प्रधानमंत्री होना चाहिए. पुलवामा घटना के 12 दिन बाद ही आतंकवादियों को तहस नहस कर भारतीय सेना कि शक्ति को लोहा मनवा दिया गया.