लोहरदगा में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर का किया गया वितरण
।। गोपी कुंवर ।। लोहरदगा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन एवं चूल्हा का वितरण किया गया. साथ ही मोबाईल बेस्ड ई-सॉल्यूशन योजना के तहत किसानों को स्मार्ट फोन क्रय करने के लिए 2 हजार रुपये के प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में आयोजित किया गया था. इस […]
।। गोपी कुंवर ।।
लोहरदगा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन एवं चूल्हा का वितरण किया गया. साथ ही मोबाईल बेस्ड ई-सॉल्यूशन योजना के तहत किसानों को स्मार्ट फोन क्रय करने के लिए 2 हजार रुपये के प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में कुल 432 लाभुकों में 15 लाभुकों को मोबाईल बेस्ड ई-सॉल्यूशन योजना के तहत किसानों को सांकेतिक रूप से स्मार्ट फोन के क्रय हेतु 2 हजार रुपये के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 200 में से 14 लाभुकों को सांकेतिक रूप से एलपीजी कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण किया गया.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, 20 सूत्री कार्यसमिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सदस्य सीताराम शर्मा, सदस्य राजकिशोर महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव नीरज समेत सभी सात प्रखंडों के लाभुक मौजूद थे.
* लोकनाथ लोहरा कला जत्था ने प्रस्तुत किया जागरूकता कार्यक्रम
लोकनाथ लोहरा कला जत्था दुंदरु पेशरार की ओर से कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के बारे भी बताया गयाः कलाकारों में लोकनाथ लोहरा, भंडारी उरांव, दीपक उरांव, विजय असुर, बैजू लोहरा, लौआ उरांव, रमेश महली, विक्की, लोहरा, संगीता देवी, नीलिमा केरकेट्टा, नितेश उरांव और घनश्याम महतो शामिल थे.