विभिन्न दुर्घटनाओं में सात घायल
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा में 30 जून को हुए दुर्घटना में सात व्यक्ति घायल हो गये. दुर्घटना में भंडरा से सोरंदा सड़क में दो बाइक का आमने-सामने टक्कर से ह्रदयटोली किस्को निवासी 25 वर्षीय शमसेर अंसारी एवं पोढ़ा गांव निवासी दिना गोप का बेटा पारस महतो घायल हो गया. समश्ेार अंसारी का इलाज सामुदायिक केंद्र भंडरा […]
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा में 30 जून को हुए दुर्घटना में सात व्यक्ति घायल हो गये. दुर्घटना में भंडरा से सोरंदा सड़क में दो बाइक का आमने-सामने टक्कर से ह्रदयटोली किस्को निवासी 25 वर्षीय शमसेर अंसारी एवं पोढ़ा गांव निवासी दिना गोप का बेटा पारस महतो घायल हो गया. समश्ेार अंसारी का इलाज सामुदायिक केंद्र भंडरा में किया गया. गंभीर रुप से घायल पारसनाथ गोप का इलाज स्थानीय नीजी क्लिनिक में करने के बाद बेहतर इलाज हेतु रिम्स भेजा गया.
भंडरा से बेड़ो सड़क में नौडीहा चौक के पास दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में बाघा गांव निवासी एमने तिग्गा एवं महेंद्र उरांव, भंडरा धोबाली निवासी अनिता कुमारी घायल हो गयी. घायलों का इलाज सामुदायिक कें द्र भंडरा में किया गया. भंडरा से बेड़ो सड़क में कचमची के पास टेंपो पलटने से झिको निवासी बुधराम उरांव घायल हो गया. घायल बुधराम को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक केंद्र भंडरा पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया गया.