11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा व प्रीति की जोड़ी पहले स्थान पर

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में पहला स्थान पूजा कुमारी एवं प्रीति कुमारी की जोड़ी रही. दूसरा स्थान पर रिया एक्का एवं पूजा टोप्पो की जोड़ी रही. पूजा एवं प्रीति ने […]

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में पहला स्थान पूजा कुमारी एवं प्रीति कुमारी की जोड़ी रही. दूसरा स्थान पर रिया एक्का एवं पूजा टोप्पो की जोड़ी रही. पूजा एवं प्रीति ने सोलर सिस्टम, रिया और पूजा ने बायोगैस और चंदन ने पास्कल सिद्धांत पर हाइड्रोलिक ब्रिज का मॉडल प्रस्तुत किया.

हस्तकला प्रदर्शनी में पहला स्थान गीता कुमारी, दूसरा स्थान ममता कुमारी एवं तीसरा स्थान प्रियांशु उरांव ने प्राप्त किया. राकेश कुमार साहू और प्रतिमा लकड़ा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विज्ञान में सांत्वना पुरस्कार शिवानी कुमारी, अर्पणा कुमारी, खुशी कुमारी और आस्था प्रिया एक्का को दिया गया. हस्तकला में विजेता सहित अधिसंख्य विद्यार्थियों ने वेस्ट मटेरियल जैसे न्यूजपेपर, ऊन आदि का उपयोग करते हुए फ्लावर पॉट, वॉल हैंगिंग सहित पेपर क्राफ्ट के सुंदर एवं आकर्षक नमूने प्रस्तुत किया.

मौके पर मुख्य अतिथि बीके बड़ाइक, महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बीके बडाइक ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ऐसे कार्यक्रम कम ही स्थानों पर होते हैं. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में अच्छी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद एवं योग सहित विविध रचनात्मक गतिविधियों का निरंतर आयोजन प्रशंसनीय है.

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी डॉक्टर सीवी रमन की तरफ दूरदर्शी बने और अपने लक्ष्य को लेकर सफलता की प्राप्ति तक पूरी लगन एवं निष्ठा से जुटे रहे. आचार्य कुमार निर्भय सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक डॉक्टर सीवी रमन के विशिष्ट वैज्ञानिक खोज डिफलेक्शन लाइट से संबंधित रमन इफेक्ट को लेकर 28 फरवरी को मनाया जाता है. धन्यवाद ज्ञापन छवि कुमारी ने दिया. मौके पर शिक्षिका सीमा कुमारी, छवि कुमारी, कीर्ति, तूलिका सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें