आरोपी प्रमुख परिवा मुंडा गिरफ्तार, जेल

कुड़ू : आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर थाना क्षेत्र के बड़कीचांपी कोयला डंपिंग यार्ड में अनलोड करने जा रहा हाइवा को बंदूक की नोक पर चालक को बंधक बना कोयला लूट मामले में कुड़ू प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा को कुड़ू पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार प्रखंड प्रमुख ने घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 12:50 AM

कुड़ू : आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर थाना क्षेत्र के बड़कीचांपी कोयला डंपिंग यार्ड में अनलोड करने जा रहा हाइवा को बंदूक की नोक पर चालक को बंधक बना कोयला लूट मामले में कुड़ू प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा को कुड़ू पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार प्रखंड प्रमुख ने घटना में शामिल कई सफेदपोशों का नाम पुलिस को बताया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

क्या है मामला
बताया जाता है कि आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर बड़कीचांपी कोयला डंपिंग यार्ड अनलोड करने आ रहे कोयला लदे हाइवा को 28 जनवरी की देर रात कुड़ू थाना क्षेत्र के महादेव मंडा के समीप एक बोलेरो व एक बाइक पर सवार चार लोगों ने बंदूक की नोक पर चालक को बंधक बना लिये थे. चालक को अगवा करते हुए कोयला लदे हाइवा को लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव स्थित आलमीन अंसारी के ईंट-भट्ठा में खाली कराया गया था.
कोयला लदे हाइवा चालक इस्राइल गौड़ ने कुड़ू थाना को तीन फरवरी को दिये लिखित बयान में बताया था कि घटना के दिन एक सफेद रंग की बोलेरो महादेव मंडा के समीप बीच सड़क पर खड़ी थी. जैसे गाड़ी रोके तीन लोग बोलेरो से उतरे व कनपटी पर बंदुक सटाते हुए बड़कीचांपी होते हुए हिरही आलमीन अंसारी के ईंट भट्ठा में ले गये तथा कोयला को खाली करा दिया. वापस सुबह में जब लौट रहे थे, तब बड़कीचांपी चौक पर बाइक से दो लोग पहुंचे व धमकाते हुए कहे कि किसी को बताया, तो गोली मार देंगे.
चालक डर से भाग गया व हाइवा मालिक को घर पहुंच पूरी जानकारी दी. हाइवा चालक के बयान पर कुड़ू प्रखंड प्रमुख परिवा मुंडा, राजा बाबू, रहिश व छोटू पर कुड़ू थाना में आम्रपाली का कोयला लूटने का नामजद मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद कुड़ू थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने गुरुवार की अहले सुबह प्रखंड प्रमुख के कुड़ू थाना क्षेत्र स्थित दुबांग गांव में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिये. थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि आम्रपाली का कोयला लूटते हुए हिरही गांव स्थित आलमीन अंसारी के ईंट-भट्टा में खाली कराया गया था.
पुलिस गिरफ्त में आये प्रखंड प्रमुख ने कोयला चोरी में कोई सफेदपोशों का नाम बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कोयला चोरी में कौन सफेदपोश शामिल थे तथा आम्रपाली का कितना कोयला अब तक चोरी होकर किन-किन ईंट-भट्ठों पर पहुंचा है. पुलिस पूछताछ के लिए सफेदपोशों को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है. घटना में शामिल तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version