लोहरदगा में महिला दिवस पर महिला मैराथन का आयोजन

लोहरदगा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वीप कोषांग लोहरदगा एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन लोहरदगा की ओर से महिला मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय लोहरदगा से पुराना नगरपालिका कार्यालय तक आयोजित किया गया. मैराथन को उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पालिका परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 7:50 PM

लोहरदगा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वीप कोषांग लोहरदगा एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन लोहरदगा की ओर से महिला मैराथन का आयोजन किया गया. यह मैराथन मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय लोहरदगा से पुराना नगरपालिका कार्यालय तक आयोजित किया गया. मैराथन को उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पालिका परिसर में प्रतिभागियों की सभा हुई. सभा में आसन लोकसभा चुनाव 2019 के निमित सभी उपस्थित लोगों को लोकतंत्र की गरिमा एवं प्रतिष्ठा बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. प्रतिभागियों में मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय तथा उर्सूलाईन बीएड ट्रेनिंग कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया.

दौड़ में एमएलए महिला महाविद्यालय की छात्रा सुराखी कुमारी ने प्रथम, संजु कुमारी ने द्वितीय, नीलू कुमारी ने तृतीय, उर्सुलाईन बीएड कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी एक्का ने चतुर्थ और एमएलए कॉलेज की छात्रा रातरानी कुजूर ने पंचम स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त ने उपहार देकर सम्मानित किया.

मौक पर उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह स्वीप के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम है. आप सभी 18 वर्ष के लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ गया होगा. आप मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें.

चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाएं. महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संकल्पना को साकार किया जा सकता है. महिलाएं भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधी आबादी हैं. अतः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में भी महिला मतदाताओं का अनुपात बढ़ाएं. इसके लिए स्वयं जागरूक हों तथा पास-पड़ोस, घर परिवार को भी जागरूक बनाएं. इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version