लोहरदगा : छोटानगपुरिया तेली उत्थान समाज ने स्व. तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी. तेली धर्मशाला स्थित तिलेश्वर साहू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर डॉक्टर टी साहू ने कहा कि हमें एकजुट होकर समाज को मजबूती देते हुए हिंदुस्तान को एक सशक्त राष्ट्र बनाना है.
उन्होंने कहा कि भेदभाव को भूल कर एकता के सूत्र को बढ़ाना है. महासचिव बलराम साहू ने कहा कि कंधे से कंधा मिला कर महिलाओं को सबसे आगे बढ़ाने में हर आवश्यकता को व्यवस्थित करना हम सभी की भागीदारी है. युवा जिलाध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि युवा पीढ़ी को आधुनिक समय के साथ चलने की जरूरत है.
इसके लिए हम सभी अपने-अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वह्न करें. कार्यक्रम में अशोक साहू, दिपेशर साहू, पिंटू साहू, रमेश साहू, भुनेश्वर नायक, श्याम मोहन साहू, भागवत साहू, रवि साहू, मुकेश साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.