आचार संहिता का उल्लंघन न करें
भंडरा/लोहरदगा : भंडरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बीडीओ रंजीता टोप्पो तथा सीओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात को ध्यान में रखने की अपील की गयी. सभी राजनीतिक दलों के […]
भंडरा/लोहरदगा : भंडरा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बीडीओ रंजीता टोप्पो तथा सीओ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात को ध्यान में रखने की अपील की गयी. सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को सार्वजनिक स्थलों से बैनर, पोस्टर हटाने को कहा गया. साथ ही दीवार लेखन को भी मिटाने का निर्देश दिया.
सीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक एवं सरकारी भवनों से झंडा व पोस्टर हटाने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगे होर्डिंग को भी हटाया गया. जितने भी सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर पूर्व से लगे बैनर- पोस्टर को अविलंब हटाने का निर्देश सीओ ने दिया.
मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजू शर्मा, भाजपा सांसद प्रतिनिधि रंजीत यादव, अख्तर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि विजय चौहान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव, राजीव कुमार, उदय महतो, अभिषेक हिमांशु सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे. सभी राजनीतिक दलों को नियम का पालन करने के अलावा अनुमति लेकर ही निजी मकानों में पोस्टर और झंडा लगाने को कहा गया. ताकि कोई विवाद न हो.