Advertisement
लोहरदगा संसदीय क्षेत्र : तीन बार जीती थीं सुमति उरांव, टकराती रही है भाजपा-कांग्रेस
दुर्जय/गोपी लोहरदगा : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के इतिहास में एकमात्र महिला सांसद बनने का गौरव सुमति उरांव को रहा है. वह एक उपचुनाव व दो बार संसदीय चुनाव में चुनी गयी थीं. पति कार्तिक उरांव के निधन के बाद इस सीट पर कांग्रेस ने सुमति उरांव को प्रत्याशी बनाया था. गुमला और लोहरदगा जिले वाले […]
दुर्जय/गोपी
लोहरदगा : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के इतिहास में एकमात्र महिला सांसद बनने का गौरव सुमति उरांव को रहा है. वह एक उपचुनाव व दो बार संसदीय चुनाव में चुनी गयी थीं. पति कार्तिक उरांव के निधन के बाद इस सीट पर कांग्रेस ने सुमति उरांव को प्रत्याशी बनाया था. गुमला और लोहरदगा जिले वाले इस संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस और भाजपा की हमेशा टक्कर रही है. अनुसूचित जनजाति वाले इस सीट से जीतने वाले प्रत्याशियों को केंद्र में मंत्री बनने का गौरव भी मिलता रहा है.
यहां से जीत कर कार्तिक उरांव, डॉ रामेश्वर उरांव और सुदर्शन भगत मंत्री बने. आठ दिसंबर 1981 में कार्तिक उरांव के निधन के बाद सुमति उरांव उप चुनाव में जीती थीं. 1989 में सुमति उरांव ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को हराया था.
कांग्रेस सात, जबकि भाजपा पांच बार जीती
इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा में ही टक्कर होता रहा है. कांग्रेस के प्रत्याशी इस सीट से सात (एक उप चुनाव सहित) और भाजपा के पांच बार जीते हैं. इस सीट पर सबसे लंबे समय तक कार्तिक उरांव के परिवार को कब्जा रहा है. 2009 में कांग्रेस और भाजपा के बीच पारंपरिक संघर्ष वाली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी. भाजपा के सुदर्शन भगत से वह हारे थे.
वर्ष जीते हारे
1957 इग्नेस बेक (झापा) जतम खेरवार (कांग्रेस)
1962 डेविड मुंजनी (एसडब्ल्यूए) कार्तिक उरांव (कांग्रेस )
1967 कार्तिक उरांव (कांग्रेस ) एस बड़ाईक (बीजेएस)
1971 कार्तिक उरांव (कांग्रेस) रोपना उरांव (बीजेएस)
1977 लालू उरांव (बीएलडी) कार्तिक उरांव (कांग्रेस )
1980 कार्तिक उरांव (कांग्रेस) करमा उरांव (जेएनपी )
1984 सुमति उरांव (कांग्रेस ) ललित उरांव ( भाजपा)
1989 सुमति उरांव (कांग्रेस ) ललित उरांव (भाजपा)
1991 ललित उरांव (भाजपा) सुमति उरांव (कांग्रेस )
1996 ललित उरांव (भाजपा) बंदी उरांव (कांग्रेस )
1998 इंद्रनाथ भगत (कांग्रेस ) ललित उरांव (भाजपा)
1999 दुखा भगत (भाजपा) इंद्रनाथ भगत (कांग्रेस)
2004 रामेश्वर उरांव (कांग्रेस) दुखा भगत (भाजपा)
2009 सुदर्शन भगत (भाजपा) चमरा लिंडा (निर्दलीय)
2014 सुदर्शन भगत (भाजपा) रामेश्वर उरांव (कांग्रेस)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement