कार व बाइक की टक्कर, एक घायल

भंडरा/लोहरदगा : मेन रोड भंडरा में एक कार एवं मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. मिली जानकारी अनुसार कार जेएच01एपी 9408 एवं मोटरसाइकिल जे एच 01 सीडी 3868 आमने सामने टकरा गये.... कार रांची की तरफ से आ रही थी और ऑटो से ओवर टेक कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 1:04 AM

भंडरा/लोहरदगा : मेन रोड भंडरा में एक कार एवं मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. मिली जानकारी अनुसार कार जेएच01एपी 9408 एवं मोटरसाइकिल जे एच 01 सीडी 3868 आमने सामने टकरा गये.

कार रांची की तरफ से आ रही थी और ऑटो से ओवर टेक कर रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल ने कार से टकरा गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूम से घायल हो गया. मोटरसाइकिल सवार रांची मधुकम निवासी पिंटू विश्व कर्मा एवम भोला शर्मा है.