कलस्टर पर आवागमन व मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करें

लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत लोहरदगा जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होगा. इस चुनाव के लिए 428 मतदान केंद्रों के लिए कुल 58 कलस्टर का चयन किया गया है. कलस्टरों के मैनेजमेंट के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 1:19 AM

लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत लोहरदगा जिले में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होगा. इस चुनाव के लिए 428 मतदान केंद्रों के लिए कुल 58 कलस्टर का चयन किया गया है. कलस्टरों के मैनेजमेंट के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

निर्देश में कहा गया है कि कलस्टर में आवागमन एवं मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रूप से हो. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों का नाम सही लिखा है, साइनेज उपलब्ध है. और एएमएफ की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है.
यह कार्य 31 मार्च तक संपन्न होना चाहिए. डीसी ने सभी बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी को कलस्टर का भ्रमण कर सुविधाओं का आकलन करने का निर्देश दिया. उन्होंने आकलन संबंधी प्रतिवेदन सभी बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी को एक अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
डीसी ने कहा है कि प्रतिवेदन में कुल मतदान केंद्र, संभावित कर्मी, कुल शयन योग्य कमरे, कमरोंमें बल्ब, शौचालय, अतिरिक्त शौचालय, पेयजल, जल की आवश्यकता, अतिरिक्त जल टैंकर, ड्राम की आवश्यकता, जेनरेटर की व्यवस्था, सोने के लिए बेड एवं मच्छरदानी की व्यवस्था, खाने-पीने की व्यवस्था, कलस्टर का देखभाल, आगमन के दिन खुले रहने की व्यवस्था और कमरों की साफ-सफाई से संबंधित आकलन का रिपोर्ट उपलब्ध कराना है.
उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी के सहयोग के लिए 2-4 कलस्टर सहायक के रुप में पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. जो पूरे कलस्टर को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रतिनियुक्त रहेंगे. वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी.
उन्होंने आवश्यकता होने पर अतिरिक्त अस्थायी शौचालय के लिए कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लोहरदगा से समन्वय स्थापित कर निर्माण कराना सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version